Description
प्रयोगकर्ताओं के लिए सावधानियां :
1. खाद्यसामग्री, खाद्य सामग्री के खाली बर्तन पशुओं के चारों से दूर रखें।
2. मुंह, त्वचा और आंखों के संम्पर्क से बचाये
3. छिड़काव की वाष्प को सांस द्वारा अंदर जाने से बचाये हवा की दिशा में छिड़काव करें।
4. छिड़काव के बाद दूषित कपड़ों और शरीर के अंगों को अच्छी तरह धोए।
5. छिड़काव के समय धूम्रपान, खाना, पीना और कुछ चबाना नहीं चाहिए।
6. छिड़काव करते वह मिलाते समय पूर्ण सुरक्षात्मक कपड़े पहने।
विष नाशक : कोई विशिष्ट विषनाशक नहीं है लक्षणाअनुसार इलाज करें।
प्राथमिक चिकित्सा :
1. यदि निगल जाए तो गले के पीछे गुदगुदी करके उल्टी कराये यहां क्रिया तब तक दोहराते रहे जब तक उल्टी द्वारा निकला पदार्थ साप ना हो जाए। यदि मरीज बेहोश हो तो उल्टी ना करायें।
2. यदि कपड़े और त्वचा दूषित हो जाए तो कपड़े उतार दे और दूषित त्वचा को काफी मात्रा में साबुन और पानी से धोएं। यदि आंखें दूषित हो जाए तो उनको काफी मात्रा में सैलाइन / साफ पानी से लगभग 10 – 15 मिनट तक धोएं।
3. यदि सांस द्वारा अंदर गया हो तो रोगी को शुद्ध हवा में ले जाएं।
लक्षण : सुस्ती, साँस लेने में परेशानी , असामान्य अवस्था हो सकते है|
उपयोग : प्रोपिकोनाजोल 25% विलेय साद्र्ण एक अच्छा अन्तप्रव्राही फफूंदीनाशक है जिसका उपयोग गेहूं के कर्नाल बंट, गेरुई, धान के पर्णष्टद अंगमारी और मूंगफली के आने वाले लीफ स्पाट्स और गेरुआं, चाय के ब्लिस्ट तथा सोयाबीन की गेरुआ केला के सिगाटोका के दाग व काफी के पत्तियों का गेरुआ रोगों के नियंत्रण के लिए होता है |
Reviews
There are no reviews yet.